एनर्जाइज़ इंडिया कॉन्क्लेव में अविन्या'25 और वसुधा स्टार्टअप चैलेंज के विजेताओं की घोषणा

( 2727 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jan, 25 11:01

एनर्जाइज़ इंडिया कॉन्क्लेव में अविन्या'25 और वसुधा स्टार्टअप चैलेंज के विजेताओं की घोषणा

नई दिल्ली, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने आज ओएनजीसी मुख्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में दो प्रमुख स्टार्टअप चुनौतियों - अविन्या'25 और वसुधा - के विजेताओं की घोषणा की। यह घोषणा 'एनर्जाइज़ इंडिया: कैटेलाइजिंग ग्रोथ थ्रू स्टार्टअप इनोवेशन' के समापन पर की गई, जिसमें ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गज, निवेशक और नवप्रवर्तक एकत्र हुए थे।

भारत की प्रमुख ऊर्जा स्टार्टअप प्रतियोगिता अविन्या'25 के विजेता उर्जानोवासी प्राइवेट लिमिटेड रहे। उपविजेता में ब्रीथ ईएसजी प्राइवेट लिमिटेड, एग्रीविजय, एपीरो एनर्जी और यूग्रीन टेक्नोलॉजी थे। वसुधा स्टार्टअप चैलेंज के विजेता लैटिन एनर्जी पार्टनर्स आई.एन.सी., पैराग्वे रहे, जबकि उपविजेता अल्ट्रासाउंड प्रोसेस कंसल्टिंग एलएलसी, यूएसए थे।

अविन्या'25 में 173 आवेदन आए थे, जबकि वसुधा ने वैश्विक भागीदारी को आकर्षित किया, जिसमें भूकंपीय डेटा, एआई अनुप्रयोगों और कार्बन कैप्चर प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित किया गया था। इसके अलावा, हैकाथॉन के विजेताओं की भी घोषणा की गई, जिसमें आईआईटी (आईएसएम) धनबाद विजेता और आईआईटी-गुवाहाटी उपविजेता रहे।

मंत्री श्री पुरी ने इस अवसर पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 547.35 करोड़ रुपये के स्टार्टअप फंड का जिक्र किया और बताया कि यह भारत के 110 से अधिक यूनिकॉर्न के पारिस्थितिकी तंत्र को आगे बढ़ा रहे हैं।

भारत के ऊर्जा क्षेत्र के विस्तार पर चर्चा करते हुए, श्री पुरी ने कहा कि भारत अब 39 देशों से ऊर्जा आयात कर रहा है और 20% इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य प्राप्त करने के करीब है।

इस आयोजन में पैनल चर्चाएं भी हुईं, जिसमें पेट्रोलियम मंत्रालय के सचिव श्री पंकज जैन ने डेटा आधारित खनन समाधानों पर जोर दिया, और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव श्री एससीएल दास ने स्टार्टअप्स के परिपक्वता स्तर का आकलन करने के लिए प्रणाली विकसित करने की बात की।

विजेता स्टार्टअप्स को इंडिया एनर्जी वीक 2025 में प्रमुखता से पेश किया जाएगा, जहाँ वे 120 देशों के 70,000 से अधिक ऊर्जा पेशेवरों के सामने अपने नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे। यह कार्यक्रम 11-14 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.