देहरादून: उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े 50 से अधिक एथलीट विभिन्न खेलों में भाग लेंगे। ये एथलीट एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, शूटिंग, जूडो, भारोत्तोलन, कुश्ती और टेबल टेनिस जैसी आठ खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने की चुनौती को स्वीकार करेंगे। 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन में कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड टूटने की संभावना है।
टोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार किसी प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी। उनके साथ जूडो की उभरती सनसनी हिमांशी टोकस भी पदक की रेस में शामिल होंगी।
एथलेटिक्स में रिलायंस फाउंडेशन के कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हिस्सा लेंगे, जिनमें ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), तेजस शिरसे (110 मीटर बाधा दौड़), मणिकांता होबलीधर (100 मीटर), अमलान बोरगोहेन (200 मीटर), और रोजी मीना पॉलराज (पोल वॉल्ट) शामिल हैं।
रिलायंस फाउंडेशन के एथलेटिक्स डायरेक्टर जेम्स हिलियर ने कहा, "हम राष्ट्रीय खेलों को लेकर बहुत उत्साहित हैं और हमारे एथलीटों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है अपनी फिटनेस को परखने का। हम आशा करते हैं कि हमारे एथलीट इस प्रतियोगिता से कई पदक जीतेंगे।"
बैडमिंटन में अनुपमा उपाध्याय, उन्नति हुड्डा और श्रीयांशी वलीशेट्टी महिला एकल खिताब की दावेदार होंगी। टेबल टेनिस के दिग्गज जी साथियान पुरुष एकल में प्रतिस्पर्धा करेंगे। शूटिंग में डबल एशियन गेम्स मेडलिस्ट पलक गुलिया और राष्ट्रीय चैंपियन आशी चौकसे भी पदक की दौड़ में शामिल होंगे।