उदयपुर स्थित सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय ने देशभक्ति और एकता की भावना का प्रदर्शन करते हुए 76वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया। माननीय कुलपति और अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव ने ध्वजारोहण किया तथा उन्होंने बताया कि एसपीएसयू किस तरह अपने छात्रों को ज्ञान, कौशल और मूल्यों से सशक्त बनाता है, उन्हें अपने करियर में उत्कृष्टता हासिल करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए तैयार करता है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) ग्रैंड फिनाले में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीतने वाली एसपीएसयू छात्र टीम तथा संकाय सलाहकार डॉ. चांदनी जोशी, श्री हर्ष बंसल और डॉ. आनंद भास्कर को इस दिन विशेष सराहना मिली। लेफ्टिनेंट डॉ. डी एस चौहान एसोसिएट एनसीसी अधिकारी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए और देशभक्ति की भावना जगाते हुए परिसर में मार्च किया। इस अवसर पर आयोजित यूनिटी इन मोशन, स्ट्रेंथ इन स्ट्राइड 5 किमी दौड़ में संकाय सदस्यो और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एनसीसी सेल ने स्थिरता, देशभक्ति, महिला सशक्तिकरण और कई अन्य विषयों को प्रस्तुत करते हुए एक पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसके अतिरिक्त, स्पॉटलाइट क्लब ने देशभक्ति गीतों तथा नृत्य प्रदर्शनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्रॉक्टर और डीन डॉ. सदानंद प्रुष्टी ने किया। कैंपस डायरेक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज कुमार, विशिष्ट अतिथि डॉ. राम भुज, रजिस्ट्रार, डीन, डिप्टी डीन, संकाय सदस्य, प्रशासनिक कर्मचारी, छात्र और एसपीएसयू परिवार के सभी लोगों ने इस समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया।