राष्ट्रीय के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, मेजर जनरल रोहित मेहरोत्रा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 61 सब एरिया ने जयपुर में स्थित अमर जवान ज्योति स्मारक पर सप्त शक्ति कमान की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की और उन वीरों को नमन किया जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
पुष्पांजलि अर्पण समारोह में सिविल और मिलिट्री अधिकारी उपस्थित थे। इस पुष्पांजलि समारोह ने उन सैनिकों की बहादुरी, समर्पण और देशभक्ति को उजागर किया जिन्होंने देश की सेवा में अपनी प्राणों की आहुति दी है।