राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली मतदान की शपथ

( 512 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jan, 25 10:01

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली मतदान की शपथ

जैसलमेर। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार 25 जनवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर के कार्यालय में “वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम“ की थीम पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

समारोह के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर के सचिव किषोर कुमार तालेपा व न्याय रक्षक मदनसिंह सोढ़ा, मयंक व्यास, खेमेन्द्रसिंह भाटी, षिप्रा शांडिल्य व प्राधिकरण के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे, उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्मन करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में मतदाता सूची की महत्वत्ता की जानकारी दी। समारोह के अंत में सचिव द्वारा सभी को मतदान की शपथ दिलवाई गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.