फिल्मी दुनिया छोड़ महंत बने हेमंत सोनी

( 1843 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jan, 25 08:01

फिल्मी दुनिया छोड़ महंत बने हेमंत सोनी

महाकुंभ के अवसर पर बॉलीवुड के एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर, राइटर और एक्टर हेमंत सोनी को "श्री कुल पीठ" के आचार्य पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 दिवाकर महाराज द्वारा "श्री महंत" की उपाधि से सम्मानित किया गया। गुरु आदेश के अनुसार राम वनवास यात्रा पूरी करने के बाद महंत श्री हेमंत महाराज अब 52 शक्तिपीठों की यात्रा पर हैं।

"श्री कुल पीठ" के पीठाधीश्वर श्री श्री डॉ. सचिंद्रनाथ महाराज के मार्गदर्शन में, महंत हेमंत सोनी सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए देश-विदेश में कार्य करेंगे। "ब्रह्मराष्ट्र एकम विश्व महासंघ" के संस्थापक के रूप में, वे "श्री कुल पीठ" के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.