उदयपुर। 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय समारोह के मद्देनजर माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार को उदयपुर पहुंचे।
माननीय राज्यपाल शनिवार दोपहर विमान से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। वहां सांसद डॉ मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति अजीतकुमार कर्नाटक, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल आदि ने उनकी अगवानी की।
वहां से माननीय राज्यपाल सड़क मार्ग से सर्किट हाउस उदयपुर पहुंचे।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार अपराह्न डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री डबोक से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर सहेलियों की बाड़ी में आयोजित एट होम कार्यक्रम में पहुंचे।
माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री महोदय ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। दोनों का रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा तथा रविवार को महाराणा भूपाल स्टेडियम में प्रस्तावित गणतंत्र दिवस राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेंगे।