*छात्राएं बनी जल मॉनिटर, बताए नशा मुक्ति के गुर

( 2683 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 25 16:01

*छात्राएं बनी जल मॉनिटर, बताए नशा मुक्ति के गुर

आज यहां भोपालपुरा गर्ल्स स्कूल(रा.बा.ऊ.मा.विधालय) में नगर के वाटर हीरो डॉक्टर पी सी जैन ने स्कूल में सभी स्थान पर लगे नलों एवम वर्षा जल संरक्षण सयंत्र जो श्री हस्ती मल बापना चेरिटेबल ट्रस्ट ने लगवाया था की सार संभाल करने और अपने अपने अपने घरों में पानी बचाने का चयनित छात्राओं को संकल्प दिलाते हुए उन्हें "जल मॉनिटर" की शपथ दिलाई। प्रारंभ में उन्होंने अपनी जीवन शैली में बदलाव के कारण जल की बढ़ती खपत और घटती उपलब्धता की चर्चा करते हुए कहा कि सो व्यक्ति अगर भूमि-जल निकाल रहे हैं तो केवल एक या दो व्यक्ति ही भूजल का पुनर्भरण कर रहे हैं। इस पर उन्होंने पूछा कि आपकी पीढ़ी को फिर जल कैसे मिलेगा? नारियल के छिलकों को घमलो में बिछाकर पानी बचाना भी उन्होंने बताया |

दूसरे सत्र में किशोर में बढ़ते हुए नशे की चर्चा करते हुए कहा कि नशा एक रोग है और उसका इलाज परिवार को नशे का पता चलते ही करवाना चाहिए अन्यथा इस रोग के बढ़ने पर शारीरिक ,मानसिक, आर्थिक सामाजिक को प्रभाव से पूरा परिवार किस तरह ग्रसित हो जाता है इसकी सच्ची घटनाये बताई । धूम्रपान गुटका तंबाकू शराब को छुड़ाने के घरेलू नुस्खे भी जल मित्र डॉक्टर पी सी जैन ने छात्राओं को बताएं।

यामिनी डांगी, महिमा डांगी ,मानसी माली, खुशी यादव ,भूमिका ग़मेती, चंचल नाथ ,नंदिनी शक्तावत हर्षिता जिनगर ,अंजली राजपूत, जानवी टेलर ,निधि नगारची ,कृति माली ने जल मॉनिटर की शपथ ली।

प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा ने डॉक्टर पीसी जैन का स्वागत किया। सहयोग अध्यापिका व्याख्याता श्रीमती अभिलाषा टांक ,देवांगी दाधीच ने किया ।श्रीमती मीना सचदेव श्रीमती रागिनी सोलंकी ने कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया।

डॉ प्रीति शर्मा


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.