कोटा में 23 जनवरी 2025 को राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में रमेश चौहान (जिला अध्यक्ष, राजस्थान राज्य सेवानिवृत अधिकारी- कर्मचारी महासंघ), राकेश कुमार शृंगी (सेवानिवृत प्रधानाचार्य), और मनीष कुमार नेकेला (पुस्तकालय अध्यक्ष, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय वोकेशनल, नयापुरा कोटा) ने मुख्य अतिथि, अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।
कार्यक्रम में "नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विरासत: उनके जीवन, संघर्षों और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान" पर परिचर्चा आयोजित की गई। डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव, संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नेताजी की प्रेरणादायक विरासत पर विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन रामनिवास धाकड़ ने किया, जबकि अजय सक्सेना और रोहित नामा ने प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाई। विभिन्न विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों ने परिचर्चा में भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
रमेश चौहान ने नेताजी के बलिदान और देशभक्ति को याद करते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। राकेश कुमार शृंगी और मनीष कुमार ने भी नेताजी के शिक्षा और नेतृत्व के प्रभाव पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं दीं।