गोपेन्द्र नाथ भट्ट
नई दिल्ली में 76 वें गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड की फूल ड्रेस रिहर्सल परेड और दिल्ली केंट में झांकियाँ के पूर्वावलोकन के दौरान गुजरात की झाँकी ने सभी का ध्यान एक विशेष कारण से अपनी ओर आकर्षित होता रहा है।
यह विशेष कारण है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छोटे भाई पंकज भाई मोदी ….!
पंकज भाई मोदी गुजरात के सूचना विभाग में कई वर्षों तक प्रदर्शनी अधिकारी रहें है और रिटायर्ड होने के बाद भी बतौर अनुबन्ध अपनी सेवाएँ प्रदान करते रहें हैं । वे गुजरात की झाँकी का हिस्सा बन कर अक्सर नई दिल्ली आते है । नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी पंकज मोदी चुपचाप अपना काम करते थे।
बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि पंकज मोदी पिछलें कई वर्षों से गुजरात की झाँकी के मुख्य सूत्रधार बने हुए हैं और बिना किसी प्रचार-प्रसार के अपने कर्तव्य को निभाते आ रहें हैं । वे दिल्ली केंट स्थित रंगशाला में झाँकियों के पूर्वावलोकन कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा पूछें जाने वाले सवालों का सहज भाव से जवाब भी देते रहें हैं। इनके योगदान से गुजरात की झाँकी को पुरस्कार के साथ ही प्रायः सभी की ओर से सराहना मिलती रही है।नई दिल्ली प्रवास में वे अन्य अधिकारियों की तरह गुजरात भवन में ही ठहरते है और किसी को कभी यह अहसास नही होने देते कि वे देश के प्रधानमंत्री के सगे छोटे भाई है।
देश के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह पर 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मुख्य परेड में पन्द्रह प्रदेशों सहित 30 झांकियां में इस साल भी शामिल की गई गुजरात राज्य की झाँकी इस वर्ष की थीम 'स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास' पर ही निकाली जा रहीं है । गुजरात की झांकी में 12वीं सदी के वडनगर यानी आनर्तपुर के सोलंकी कालीन 'कीर्ति तोरण' से लेकर 21वीं सदी का अजूबा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ रक्षा, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में राज्य की 'आत्मनिर्भरता' को प्रदर्शित करती विभिन्न विकास परियोजनाओं को प्रभावशाली तरीके से शामिल किया गया है। वडनगर प्रधानमंत्री का गृह नगर है और मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अन्तर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदम कद मूर्ति को झाँकी में प्रमुखता से दर्शाया गया हैं ।
गुजरात सरकार के सूचना विभाग की ओर से प्रस्तुत इस झांकी का निर्माण स्मार्ट ग्राफ आर्ट एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड के सिद्धेश्वर कानूगा ने किया हैं। झाँकी के निर्माण में राज्य की सूचना एवं प्रसारण सचिव अवंतिका सिंह औलख, सूचना निदेशक किशोर बचाणी और अतिरिक्त निदेशक अरविंद पटेल के मार्गदर्शन में संयुक्त सूचना निदेशक डॉ. संजय कचोट और उप सूचना निदेशक जिगर खूंट का भी योगदान रहा हैं।