सांसद मन्नालाल रावत ने की उप मुख्यमंत्री से मुलाकात

( 955 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 25 05:01

सांसद मन्नालाल रावत ने की उप मुख्यमंत्री से मुलाकात

उदयपुर। कोयला, खान और इस्पात संसदीय समिति के सदस्य और उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। बैठक में पेसा कानून, जनजातीय विकास योजनाओं और संविधानिक अधिकारों पर विस्तार से चर्चा हुई। श्री रावत ने राजस्थान में पेसा कानून के अनुभव साझा किए और प्रस्तावित विधेयक के जरिए राज्यपाल की शक्तियों का प्रभावी उपयोग करने के सुझाव दिए।

इससे पहले, श्री रावत और संसदीय समिति के सदस्यों ने विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कोल माइंस गेवरा और भिलाई स्टील प्लांट का दौरा किया। कोरबा में गेवरा खदान का दौरा करते हुए सदस्यों ने खनन गतिविधियों, सुरक्षा उपायों और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों की जानकारी ली। समिति को गेवरा टीम ने फिल्म और पीपीटी के माध्यम से खदान की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। दौरे के दौरान कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया और एसईसीएल के प्रतिनिधियों के साथ सुरक्षा विषय पर चर्चा भी हुई।

भिलाई स्टील प्लांट के दौरे के दौरान श्री रावत ने ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह प्लांट देश के इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां की आधुनिक तकनीक और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.