पीएफसी एज्यूकेशन के छात्र ने एसीसीए परीक्षा में रच दिया इतिहास, रोहन जैन बने विश्व स्तर पर दूसरे स्थान के विजेता

( 832 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jan, 25 01:01

पीएफसी एज्यूकेशन के छात्र ने एसीसीए परीक्षा में रच दिया इतिहास, रोहन जैन बने विश्व स्तर पर दूसरे स्थान के विजेता



उदयपुर। पीएफसी एज्यूकेशन के छात्र रोहन जैन ने एसीसीए परीक्षा में वैश्विक स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर पीएफसी एज्यूकेशन का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया।
संस्थान के मेधावी छात्र रोहन जैन ने एसीसीए दिसम्बर परीक्षा 2024 मेंऐसा धमाल किया है, जो हर छात्र के लिए प्रेरणा बन गया है। रोहन ने स्ट्रेटेजिक प्रोफेशनल लेवल परीक्षा में न केवल शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि 84 अंकों के साथ दुनिया में दूसरा स्थान हासिल कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कराई।
रोहन को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान और स्कॉलरशिप-रोहन की इस बेहतरीन उपलब्धि को सराहते हुए एसीसीए की ओर से उन्हें विशेष स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया है। यह स्कॉलरशिप उनकी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण है।
रोहन का सफर प्रेरणा से भरपूर-रोहन जैन ने अपनी इस सफलता के पीछे अपनी लगन और च्थ्ब् म्कनबंजपवद की शिक्षण पद्धति को मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा कि पीएफसी एज्यूकेशन ने मेरी क्षमताओं को निखारने और सही दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। मैं इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार को देना चाहता हूं, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया।
पीएफसी एज्यूकेशन का संदेश- संस्थान की निदेशक मीनाक्षी भेरवानी ने कहा कि रोहन की इस ऐतिहासिक सफलता पर हमें बहुत गर्व है। यह उपलब्धि हमारे संस्थान की गुणवत्ता और छात्रों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। स्कॉलरशिप प्राप्त करना इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और समर्पण का कोई विकल्प नहीं है। हम भविष्य में और भी ऐसे सितारे तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
पीएफसी एज्यूकेशन की पूरी टीम ने रोहन जैन को इस शानदार उपलब्धि और स्कॉलरशिप के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.