एनसीसी सार्जेंट मनन शर्मा को रक्षा मंत्री पुरस्कार

( 899 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 25 05:01

एनसीसी सार्जेंट मनन शर्मा को रक्षा मंत्री पुरस्कार

उदयपुर: उदयपुर के निवासी और 36 महाराष्ट्र बटालियन के कैडेट सार्जेंट (एसजीटी) मनन शर्मा को देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रतिष्ठित रक्षा मंत्री प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। मनन देश के एकमात्र जूनियर डिवीजन (जेडी) कैडेट हैं जिन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है। यह उनके नवाचार, नेतृत्व और राष्ट्रीय सेवा में उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण है।
मनन की उपलब्धियों में उनका अभिनव प्रोजेक्ट एस्ट्रोबॉट विशेष रूप से उल्लेखनीय है। खगोल विज्ञान को सरल और सुलभ बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया यह ऐप रिपब्लिक डे कैंप (आरडीसी) 2025 के दौरान आइडिया एंड इनोवेशन प्रतियोगिता में प्रस्तुत किया गया था और इसे भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) द्वारा सराहा गया। इसके अलावा, मनन ने इसरो के युवा विज्ञानी कार्यक्रम (युविका) में भाग लेकर अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में गहन अनुभव प्राप्त किया।
सम्मान प्राप्त करने पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए मनन ने कहा, “यह पुरस्कार मेरे एनसीसी प्रशिक्षकों, मेरे माता-पिता—विशेष रूप से मेरे पिता और मां—मेरे स्कूल, जेवीपी गेवेल क्लब और साथियों के अटूट समर्थन का प्रमाण है। उनके प्रोत्साहन ने मेरी यात्रा को आकार दिया और मुझे बड़े सपने देखने का साहस दिया।”
भारत की स्टार्टअप इंडिया पहल के साथ अपने दृष्टिकोण को जोड़ते हुए मनन उन्नत सैटेलाइट्स और स्पेस ड्रोन विकसित करने की योजना बना रहे हैं जो संचार प्रणालियों में क्रांति लाएंगे और अंतरिक्ष मलबे प्रबंधन जैसी चुनौतियों का समाधान करेंगे। उदयपुर से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने तक का मनन का सफर उनके दृढ़ संकल्प और दूरदृष्टि का प्रमाण है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.