एनजॉयमैक्स: नया ओटीटी प्लेटफार्म, फ्रेश कंटेंट का वादा

( 891 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 25 05:01

एनजॉयमैक्स: नया ओटीटी प्लेटफार्म, फ्रेश कंटेंट का वादा

मुंबई,कोविड महामारी के दौरान ओटीटी प्लेटफार्मों की लोकप्रियता में जो इज़ाफा हुआ था, वह अब भी जारी है। दर्शकों को ओटीटी पर अब हर तरह का कंटेंट देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक और ओटीटी प्लेटफार्म, एनजॉयमैक्स (NJOYMAX), लॉन्च हुआ है, जो दर्शकों को नई और अनदेखी कहानियों का अनुभव कराएगा।

सोमवार रात 12 बजे से एनजॉयमैक्स ऑनएयर हो चुका है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, ओटीटी प्लेटफार्म के हेड तिलोक कोठारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस प्लेटफार्म पर फ्रेश कंटेंट पेश किया जाएगा, जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा।

तिलोक कोठारी ने कहा, "हम स्टोरी और कंटेंट पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। जैसे कि आजकल थ्रिलर शैलियों की बहुत मांग है, हम ऐसी कहानियां लेकर आ रहे हैं, जिनसे लोग पहले कभी वाकिफ नहीं हुए।"

एनजॉयमैक्स पर कुल 56 कंटेंट उपलब्ध होंगे, जो समय-समय पर अपडेट किए जाएंगे। तिलोक ने कहा कि इस प्लेटफार्म पर विभिन्न जॉनर की फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनमें कुछ हॉलीवुड फिल्मों के अलावा हिंदी, पंजाबी, मराठी और साउथ डब फिल्में भी शामिल हैं।

जब दूसरे ओटीटी प्लेटफार्मों से तुलना की गई, तो तिलोक ने कहा, "हर ओटीटी की अपनी खास पहचान होती है। कुछ प्लेटफार्म इंटरनेशनल कंटेंट पर ध्यान देते हैं, जबकि हमारा ओटीटी नेशनल है और इसमें हर भाषा के कंटेंट मिलेंगे। यह शहरी और ग्रामीण दर्शकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।"

एनजॉयमैक्स का मासिक सब्सक्रिप्शन शुल्क 29 रुपये रखा गया है, वहीं 6 महीने का शुल्क 149 रुपये और वार्षिक शुल्क 249 रुपये है। तिलोक ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्लेटफार्म पर कोई अश्लील कंटेंट नहीं होगा और बच्चों के लिए भी विशेष कंटेंट उपलब्ध होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.