ग्वालियर, विक्रांत यूनिवर्सिटी, ग्वालियर द्वारा युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 21 और 22 मार्च को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में देश की कई प्रमुख मल्टीनेशनल कंपनियां भाग लेंगी।
डॉ. राकेश सिंह राठौड़, चांसलर, विक्रांत यूनिवर्सिटी ने कहा, "यह मेगा जॉब फेयर ग्वालियर के युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनियों के प्लेटफार्म से जोड़ने का प्रयास है। हम चाहते हैं कि हर प्रतिभाशाली युवा को रोजगार के बेहतरीन अवसर मिलें।"
प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति, विक्रांत यूनिवर्सिटी ने बताया कि मेगा जॉब फेयर के माध्यम से युवाओं को उनके कौशल के अनुसार नौकरियों के अवसर मिलेंगे। साथ ही, मध्य प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और मध्य प्रदेश इंडस्ट्री कॉरपोरेशन को भी आयोजन में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस जॉब फेयर में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं से साक्षात्कार करेंगे और उनके लिए बेहतर करियर विकल्प प्रदान करेंगे। ग्वालियर और आसपास के युवाओं के लिए यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
कार्यक्रम स्थल: विक्रांत यूनिवर्सिटी परिसर
तारीख: 21 और 22 मार्च 2025
#ग्वालियर_जॉब_फेयर #विक्रांत_यूनिवर्सिटी #रोजगार_के_अवसर