20 जनवरी, 2025 को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय में होम साइंस एल्युमिनी एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
एसोसिएशन की संरक्षक एवं महाविद्यालय की अध्यक्ष डॉ. धृति सोलंकी ने बताया कि डॉ. सुमन सिंह को अध्यक्ष, डॉ. वंदना अग्रवाल को उपाध्यक्ष, डॉ. गायत्री तिवारी को महासचिव, डॉ. रेणू मोगरा को संयुक्त सचिव और डॉ. हेमू राठौर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इसके अतिरिक्त, डॉ. सुमन औदिच्य, डॉ. राजश्री उपाध्याय, डॉ. सरला लखावत, डॉ. रूपल बाबेल, डॉ. रेखा व्यास, डॉ. सरोज बगियावाला, श्रीमती कुक्कू राणावत और श्रीमती अनीता सिंह को कार्यकारी सदस्य तथा रुचि श्रीमाली, ऋचा शर्मा, डॉ. प्रतिभा नैनावटी, डॉ. नीना गौड, डॉ. अंजलि जुयाल और डॉ. स्नेहा जैन को मनोनीत कार्यकारी सदस्य चुना गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 28 फरवरी और 1 मार्च, 2025 को एल्यूमिनी मीट और कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें देश-विदेश से लगभग 400 पूर्व छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।