जैसलमेर में 28 जनवरी को रोजगार शिविर आयोजन

( 507 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 25 11:01

जिला रोजगार कार्यालय, जैसलमेर द्वारा 28 जनवरी, मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), गांधी कॉलोनी रोड, जैसलमेर में रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में बेरोजगार युवाओं को प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, विभिन्न विभागों द्वारा युवाओं को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। शिविर में सुरक्षा गार्ड के लिए राष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित किया गया है, जो शिविर स्थल पर ही साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक चयन करेंगी।

बेरोजगार युवाओं को आरएसएलडीसी के माध्यम से विभिन्न व्यवसायों में कौशल विकास प्रशिक्षण की जानकारी और पंजीयन सुविधा भी दी जाएगी, ताकि वे अपने हुनर के बल पर आजीविका कमा सकें।

उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आवश्यक दस्तावेज और तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 28 जनवरी को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), गांधी कॉलोनी रोड, जैसलमेर में उपस्थित हों।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.