उदयपुर से असारवा वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरु होने की उम्मीद: मन्नालाल रावत

( 2119 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jan, 25 01:01

उदयपुर से असारवा वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरु होने की उम्मीद: मन्नालाल रावत

उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने रेलवे बोर्ड का आभार जताते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन के प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और यह ट्रेन जल्द ही शुरू हो सकती है।

रावत ने संसद में भी यह मुद्दा उठाया था और रेलमंत्री से मुलाकात कर इस प्रस्ताव को विशेष रूप से रखा था। उनका कहना है कि पहले चरण में उदयपुर से अहमदाबाद तक वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। इसके बाद असारवा-जयपुर, उदयपुर से इंदौर और सूरत के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग की जाएगी।

ट्रेन का संचालन

ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

उदयपुर से सुबह 6:10 बजे रवाना होकर, असारवा सुबह 10:25 बजे पहुंचेगी।

वापसी ट्रेन शाम 5:45 बजे असारवा से रवाना होकर, रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

हिम्मतनगर में एकमात्र स्टॉपेज रहेगा।

#VandeBharat #Udaipur #AnilMehta #TrainUpdates #RajasthanNews #MannalalRawat


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.