सिरोही: 18 जनवरी 2025 को डॉ दिनेश खराडी ने सीएमएचओ सिरोही का पदभार ग्रहण किया । इससे पहले डॉ खराडी सीएमएचओ प्रतापगढ़ एवं सीएमएचओ उदयपुर के पद पर कार्य कर चुके है । सीएमएचओ उदयपुर के पद पर रहते हुए डॉ खराडी में कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य किया था जिसके लिए डॉ खराडी को जिला स्तर एव राज्य स्तर पर कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है । इसके साथ ही डॉ खराडी को कई सामाजिक संगठनों ने भी सम्मान से नवाज़ा था । पिछली सरकार ने डॉ खराडी को जिला अस्पताल डूंगरपुर में लगाया था ।राज्य सरकार ने आदेश जारी कर इनका पदस्थापन सीएमएचओ सिरोही के पद पर किया है ।