विप्र सीनियर सिटीजन ग्रुप ’मेवाड’ की बैठक सम्पन्न

( 950 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jan, 25 00:01

विप्र सीनियर सिटीजन ग्रुप ’मेवाड’ की बैठक सम्पन्न

 

उदयपुर । विप्र सीनियर सिटीजन ग्रुप ’मेवाड’ की बैठक स्थानीय श्री साण्डेश्वर महादेव मंदिर, अशोक नगर पर आयोजित की गई । इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता विप्र सीनियर सिटीजन ग्रुप ’मेवाड’ के अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त जोशी थे व मुख्य अतिथि विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय महासचिव के.के.शर्मा थे, विशिष्ठ अतिथि ’विक्की’ के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णकान्त शर्मा, पूर्व केन्द्रीय लेबर कमिश्नर सतीश जोशी, प्रेमशंकर उपाध्याय, डाॅ. एस.एल. मेनारिया, सुनिल वशिष्ठ थे।

 


इस अवसर पर बैठक में सर्वप्रथम बैठक में उपस्थिति सदस्यों का स्वागत किया गया । तत्पश्चात् बैठक को ग्रुप अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त जोशी ने ग्रुप के बारे विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को ग्रुप की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें उस माह में जिन सदस्यों का जन्म दिन व विवाह की वर्षगांठ होगे उन्हें स्नेहभोज के साथ सम्मानित किया जायेगा वही बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ग्रुप के सदस्यो को गौशाला भ्रमण व रिसोर्ट पर खेलकूद प्रतियोगिता की जायेगी । बैठक में विदेश यात्रा कराने वाले प्रतिनिधि अमित व आशीष सरूपरिया को बुलाकर विदेश यात्रा जाने हेतु जानकारी उपलब्ध कराई गई । 

इस अवसर पर बैठक में इस माह जन्म दिन वाले सदस्य श्री राजेन्द्र सनाढ्य, महेश शर्मा, मंजु त्रिपाठी व आनंद त्रिवेदी को माला, पगडी व उपरना ओढा व पुष्प वर्षा के साथ गायत्री मंत्र व स्वस्ति वचन पठन के साथ स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बैठक में ग्रुप के हिम्मतलाल नागदा, राजेन्द्र सनाढ्य, ओम नंदवाना, कैलाश आचार्य, सुनिल वशिष्ठ, हेमन्त त्रिवेदी, आदित्य पाण्डे, सुरेश शर्मा, हरिश त्रिवेदी, यशवन्त पाण्डे, मधुसुदन पालीवाल, धरणीधर तिवारी, राजेन्द्र शर्मा, मोहनलाल पालीवाल, गणेशलाल नागदा, सुभाष नागला वही महिला ग्रुप की श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती चन्दा औदिच्य, श्रीमती चन्द्रकान्ता मेनारिया, श्रीमती मंजु त्रिपाठी, श्रीमती शशी नागदा, श्रीमती नीलम सनाढ्य सहित कई सदस्य उपस्थित थे जिन्होने अपने विचार व्यक्त किये । बैठक का संचालन दिनेश सुखवाल ने किया व धन्यवाद की रस्म ओम नंदवाना ने की ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.