विद्यापीठ: विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित, 350 रोगियों को मिला लाभ

( 2225 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 25 15:01

विद्यापीठ: विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित, 350 रोगियों को मिला लाभ

उदयपुर, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा देहलीगेट स्थित श्रमजीवी महाविद्यालय ओपीडी में शनिवार को विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ कुलपति कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत और ख्यातनाम आर्किटेक्ट रणु गोपाल ने किया।

शिविर की उपलब्धियां:
प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र मेहता ने बताया कि शिविर में 350 रोगियों का लाभ उठाया गया।

150 रोगियों की शुगर जांच

75 रोगियों की थायराइड जांच

हड्डियों और जोड़ों से संबंधित समस्याओं का निशुल्क परामर्श और इलाज किया गया, जैसे गर्दन दर्द, कमर दर्द, लकवा, गठिया, स्लीप डिस्क, फ्रोजन शोल्डर, स्पोर्ट्स इंजरी और मोटापा।

विशेष रूप से, हड्डी रोग के बाद पुनर्वास और व्यायाम से संबंधित सेवाएं प्रदान की गईं।

विशेषज्ञ सेवाएं:
शिविर में ओपीडी प्रभारी डॉ. आरूषी टंडन और डॉ. विनोद नायर के साथ लेब प्रभारी और अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों ने सेवाएं दीं। प्रमुख रूप से उपस्थित विशेषज्ञों में प्रो. मलय पानेरी, डॉ. हेमेंद्र चौधरी, डॉ. धर्मेंद्र राजौरा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, भगवती लाल सोनी, और डॉ. भूरालाल श्रीमाली शामिल थे।

भविष्य की योजना:
कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने घोषणा की कि यह शिविर हर महीने आयोजित किया जाएगा। हड्डियों से संबंधित रोगियों को नियमित रूप से ओपीडी में इलाज की सुविधा दी जाएगी।

विशेष उपस्थिति:
इस अवसर पर निजी सचिव के.के. कुमावत, डॉ. शाहिद कुरैशी, आशीष नंदवाना, डॉ. प्रियंका, और डॉ. पंकज रावल भी उपस्थित रहे।

इस शिविर के माध्यम से विद्यापीठ ने समाजसेवा और जनकल्याण में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.