उदयपुर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25 के तहत शुद्ध, स्वच्छ, स्वास्थ्यवर्धक एवं पौष्टिक दूध उपभोक्ताओं के घर होम डिलीवरी करने के उददेश्य से राज्य भर मे 1000 सरस मित्र बनाने की घोषणा की गई। इसकी अनुपालना में उदयपुर डेयरी द्वारा सरस दूध एवं दुग्ध पदार्थों की आसानी से होम डिलीवरी करने हेतु 30 सरस मित्र बनाकर शहर के उपभोक्ताओं के घर सरस दूध एवं दुग्ध उत्पाद पहुंचाने का शुभारंभ दुग्ध संघ उदयपुर के अध्यक्ष डालचंद डांगी ने 30 सरस मित्रों को झंडी दिखाकर किया। दूध एवं दुग्ध दुग्ध पदार्थो की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु सरस डेयरी की ओर से सरस मित्रों को एक-एक इंसुलेटेड बॉक्स उपलब्ध कराये गये।
प्रबंध संचालक विपिन शर्मा ने सरस दूध एवं सरस दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता, पौष्टिकता एवं स्वच्छता के बारे मे अवगत कराया। उन्होनें बताया बाजार मे सरस दूध एवं दुग्ध उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए संघ द्वारा उपभोक्ताओं को उनके घरों तक सरस दूध पहुंचाने के लिये यह योजना प्रारंभ की गई है। इससे उपभोक्ताओं सुगमतापूर्वक उनको अपने घर पर ही सरस दूध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे।