दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा सात की छात्रा रितिशा जैन ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) परीक्षा में विद्यालय, जिला और राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद, उसने राष्ट्रीय कैंप में चयन प्राप्त किया और विद्यालय का नाम रोशन किया। परीक्षा समन्वयक श्री कविश जैन ने बताया कि रितिशा ने जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के कैंप के लिए अपनी जगह बनाई। इस सफलता के लिए राजस्थान के गवर्नर श्री हरिभाऊ बागडे ने जयपुर में एक भव्य समारोह में रितिशा को सम्मानित किया। विज्ञान और तकनीकी विभाग, एनसीईआरटी, विभा संस्था और भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कैंप आई-आई-टी कानपुर में होगा, जिसमें रितिशा राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमेन श्री गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया और उप प्राचार्य श्री राजेश घाभाई ने रितिशा की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसे और उसके अभिभावकों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।