प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली से वर्चुअली स्वामित्व योजना के तहत देशभर के लगभग 50 हजार गांवों में 65 लाख प्रोपर्टी कार्ड का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद भी किया। जैसलमेर में आयोजित जिला स्तर के समारोह में राज्यमंत्री श्री के.के. विश्नोई और विधायक श्री छोटूसिंह भाटी की उपस्थिति में 69 ग्राम पंचायतों में 2418 प्रोपर्टी कार्ड का वितरण किया गया।
राज्यमंत्री श्री विश्नोई ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके आवास का कानूनी अधिकार मिल रहा है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। विधायक श्री भाटी ने कहा कि यह योजना जैसलमेर जिले के ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगी। जिला प्रमुख प्रताप सिंह सौंलकी ने इस पहल को ग्रामीणों के लिए लाभकारी बताया।
समारोह में विभिन्न अतिथियों ने प्रतीकात्मक रूप से लाभार्थियों को प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए। इस मौके पर स्वच्छता और नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में सीईओ सुनीता चौधरी ने बताया कि पहले चरण में 69 ग्राम पंचायतों में 2418 लोगों को प्रोपर्टी कार्ड वितरित किए गए हैं।