राजस्थान विद्यापीठ में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म प्रणाली शुरू

( 2470 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jan, 25 10:01

राजस्थान विद्यापीठ में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म प्रणाली शुरू

उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी-यूनिवर्सिटी) ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म प्रणाली का शुभारंभ किया। इस नई डिजिटल प्रणाली का उद्घाटन कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, गोविंद गुरु विश्वविद्यालय, राजकोट के कुलपति प्रो. प्रतापसिंह चौहान, विद्यापीठ के कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर और प्रबंध मंडल (बोम) के सदस्यों द्वारा किया गया।

कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने इस अवसर पर कहा कि यह नई प्रणाली विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक सुविधाजनक होगी और प्रक्रिया को पारदर्शी, तेज तथा पेपरलेस बनाएगी। उन्होंने इसे विद्यापीठ का डिजिटल इंडिया मिशन की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

गोविंद गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रतापसिंह चौहान ने इस तकनीकी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी योजनाएं उच्च शिक्षा में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देती हैं।

कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर ने बताया कि विद्यापीठ छात्रों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए तकनीकी समाधान अपनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस सॉफ्टवेयर को डॉ. चन्द्रेश कुमार छतलानी द्वारा विकसित किया गया, जिसमें विकास डांगी का विशेष सहयोग रहा।

इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ. तरुण श्रीमाली, पीजीडीन प्रो. जीएम मेहता, प्रो. गजेन्द्र माथुर, प्रो. कला मुणेत, डॉ. मनीष श्रीमाली, निजी सचिव केके कुमावत, डॉ. यज्ञ आमेटा आदि मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.