रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि को मिला बालिका सशक्तिकरण और कौशल विकास के लिए सम्मान  

( 701 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 25 17:01

रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि को मिला बालिका सशक्तिकरण और कौशल विकास के लिए सम्मान  

उदयपुर। उदयपुर में रोटरी क्लब दृष्टि ने बालिका सशक्तिकरण और कौशल विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए एक विशेष सम्मान प्राप्त किया। यह सम्मान प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री मुग्धा गोडसे द्वारा प्रदान किया गया।  
डॉ.स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन होटल तथास्तु में किया गया, जहां रोटरी क्लब के कई प्रमुख सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस आयोजन में क्लब द्वारा लड़कियों के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए गए कार्यों की सराहना की गई।  
मुग्धा गोडसे ने रोटरी क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए ऐसे प्रयास अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी लड़कियों के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।  
कार्यक्रम के अंत में परमेश्वर अग्रवाल, सुनिता सिंघवी, क्लब अध्यक्ष डॉ. दृष्टि छाबड़ा, वैशाली मोटवानी, जगदीश भाटी और विप्लवी सहित उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। रोटरी क्लब दृष्टि ने रोटरूवकी प्रांतपाल रखी गुप्ता की मौजूदगी में क्लब की संरक्षक डॉ. स्वीटी छाबड़ा का जन्मदिन उदारता और सामुदायिक सेवा की भावना के साथ मनाया गया। 
इस अवसर पर क्लब ने जरूरतमंद लोगों को 40 कंबल और 20 स्वेटर वितरित किए। इस पहल ने समाज की सेवा करने और जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने की क्लब की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। डॉ. स्वीटी छाबड़ा का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। सदस्यों ने क्लब के मिशन के प्रति उनके समर्पण और समुदाय में उनके योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।  यह कार्यक्रम उत्सव और परोपकार का एक आदर्श मिश्रण था, जो रोटरी के आदर्श वाक्य, स्वयं से ऊपर सेवा के वास्तविक सार को दर्शाता है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.