पेयजल एंव स्वच्छता अभियान की शुरुआत

( 731 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jan, 25 17:01

आयुक्त नगर परिषद श्री सोढा ने हरी झंडी दिखाकर पांच दिवसीय अभियान के स्वच्छता रथ को किया रवाना

पेयजल एंव स्वच्छता अभियान की शुरुआत

जैसलमेर। स्वर्णनगरी जैसलमेर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जैसलमेर प्रथम पायदान पर अग्रसर करने के उद्देष्य से नगर परिषद जैसलमेर एवं उन्नति विकास षिक्षण संगठन संस्था के संयुक्त तत्वाधान में पेयजल एंव स्वच्छता अभियान की शुरुआत आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर लजपालसिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर पांच दिवसीय अभियान के स्वच्छता रथ  को रवाना किया गया।

        उन्होने बताया कि उक्त अभियान के अन्तर्गत नगर परिषद टीम एवं संस्था की टीम नगर परिषद क्षेत्र की कच्ची व मलीन बस्तियों में घर-घर जाकर कच्ची बस्ती में बसे परिवारों को पेयजल एवं स्वच्छता के बारे में जागरुकता फैलाएंगे। इसके साथ-साथ केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में तथा कच्ची बस्ती के आमजन को गंदगी व दूषित पानी से फैलने वाली बीमारियों से बचाव इत्यादि के बारे में अवगत करवाएंगे। उल्लेखनीय है कि यह टीम आम नागरिकों को स्वच्छता से संबंधी षिकायत के त्वरित निस्तारण के संबंध मे भी जानकारी देगी तथा स्वच्छता एप आमजन के मोबाइलों में डाउनलोड करवाकर स्वच्छता एप व टोल फ्री नंबर 18003098281 के बारें में भी बताएगी।

        इस कार्यक्रम में प्रषान्त टाटू, अधिषाषी अभियंता, श्रीमती रेषुसिंह, धर्मेन्द्र यादव, सहायक अभियंता (एसड्ब्ल्यूएम), चूनाराम चौधरी कार्यवाहक सफाई निरीक्षक,  नरेषपालसिंह कार्यवाहक सफाई निरीक्षक, मनोज मारोठिया, मयंक कुमार, उन्नति संस्था के महेन्द्र, प्रदीप, पानी देवी, सखी मोहब्बत, रणजीत कुमार सहित नगर परिषद कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.