दशा हूमडदिगंबर जैन समाज सागवाड़ा के शैक्षणिक भ्रमण का शानदार अनुभव

( 15249 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 25 03:01

दशा हूमडदिगंबर जैन समाज सागवाड़ा के शैक्षणिक भ्रमण का शानदार अनुभव

सागवाड़ा: 1संस्थापक: दिनेश खोडनिया दशा हूमडदिगंबर जैन समाज सागवाड़ा की शिक्षण संस्था के विद्यार्थियों ने समाज के अध्यक्ष दिनेश खोडनिया के नेतृत्व में दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान दिल्ली में राष्ट्र के उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ से उनके निवास पर मुलाकात की। इस ऐतिहासिक मुलाकात में उप राष्ट्रपति ने बच्चों के साथ 40 मिनट तक संवाद किया और वागड़ क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

उप राष्ट्रपति ने सभी बच्चों के सम्मान में अल्पाहार भी प्रस्तुत किया और कहा, "वागड़ क्षेत्र में दशाहूमड़ दिगंबर जैन समाज ने शानदार विद्यालय स्थापित किया है, जिसमें सभी कक्षाएँ स्मार्ट क्लासरूम्स, भव्य भवन, खेल मैदान और उच्च गुणवत्ता की फैकल्टी हैं। यह समाज ने सर्व समाज के लिए यह विद्यालय खोला है, जो सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट उदाहरण है।"

इसके बाद उप राष्ट्रपति ने बच्चों से मुलाकात की एक पोस्ट अपने ट्विटर हैंडल X पर साझा की और जिला कलेक्टर डूंगरपुर, राज्य के शिक्षा विभाग और जनजाति विभाग को भी टैग किया।

संस्था के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चों को राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति संग्रहालय, उप राष्ट्रपति सचिवालय, प्रधानमंत्री संग्रहालय, रेल म्यूजियम, वार म्यूजियम, कुतुब मीनार, लोटस टेम्पल, बिरला मंदिर, इंडिया गेट, संसद भवन, अक्षर धाम मंदिर और इंदिरा गांधी शहीद स्थली जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कराया गया।

संस्था के प्रिंसिपल राजेश जैन और वाइस प्रिंसिपल जयेश सोनी ने बताया कि इस शैक्षणिक और सांस्कृतिक भ्रमण में कुल 147 विद्यार्थियों और दल ने हिस्सा लिया। समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिपाल शाह, सुमतिलाल सरिया, प्रवीण घोड़ा, दीपेश लालावत, प्रमोद शाह, निकुंज शाह, राहुल शाह, कल्पित कोठारी, कमलेश मेहता, चंदन कोरवत, पिंटू उकावट, रजनीश वगेरिया, मणिभद्र सेठ, निरंजन पालोदा, अनिल कोठारी, संजय जोधावट, विपिन सेठ, रितेश जैन, स्नेहिल सेठ, दिनेश शाह, अशोक शाह, कल्पेश खोदन, संजय शाह, रचित जैन, मीनल जैन, अलका जैन, जाग्रति पाठक आदि इस भ्रमण की व्यवस्थाओं में सहयोगी थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.