"महावतार नरसिंह" का टीज़र रिलीज़

( 5898 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jan, 25 00:01

"महावतार नरसिंह" का टीज़र रिलीज़

होम्बाले फिल्म्स और कलीम प्रोडक्शन्स के बैनर तले शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई द्वारा निर्मित महावतार सीरीज़ का पहला पार्ट, महावतार नरसिंह का टीज़र मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रिलीज़ किया गया है। भगवान विष्णु के अवतारों की कहानियाँ बड़े पर्दे पर प्रस्तुत करने के उद्देश्य से निर्मित इस फिल्म ने सिनेमाई अनुभव के एक नए स्तर का वादा किया है, जिसे पहले कभी महसूस नहीं किया गया।

जहां एक ओर महा कुंभ मेला चल रहा है, वहीं दूसरी ओर इस टीज़र ने सिनेप्रेमियों को एक दिव्य अनुभव प्रदान किया है। कंतारा की सफलता के बाद, यह होम्बाले फिल्म्स का दूसरा प्रोजेक्ट है, जो भारतीय संस्कृति के कम ज्ञात पहलुओं को उजागर करेगा। कंतारा के माध्यम से उन्होंने कोला त्योहार की अनसुनी कहानी को दुनिया के सामने लाया और भारत की अनूठी संस्कृति को दर्शाया।

अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी महावतार नरसिंह भक्तिपूर्ण और उम्मीद से भरी कहानी है, जो भक्त प्रह्लाद के माध्यम से बताई जाती है। फिल्म में यह दिखाया गया है कि भगवान विष्णु नरसिंह के रूप में कैसे अवतरित होते हैं, बुराई का नाश करते हैं और मानवता को फिर से स्थापित करते हैं। इस फिल्म की अद्भुत विजुअल्स, सांस्कृतिक विविधता, बेहतरीन फिल्म तकनीक, और मजबूत कहानी इसे 3D में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।

प्रस्तुति: काली दास पाण्डेय


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.