एडीएम सिटी ने किया सूचना केन्द्र का अवलोकन

( 1943 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 25 14:01

कहा-संदर्भ सामग्री मुहैया करवाने में सूचना केन्द्र की है अहम भूमिका

एडीएम सिटी ने किया सूचना केन्द्र का अवलोकन

उदयपुर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वारसिंह ने बुधवार को सूचना केंद्र के वाचनालय-पुस्तकालय का अवलोकन किया। उन्होंने यहां वाचनालय में बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को देखकर संतोष व्यक्त किया। एडीएम ने पुस्तकालय में विभिन्न विषयों व विधाओं पर आधारित पुस्तकें एवं समाचार पत्र व मैगजीन देखकर उनके बारे में जानकारी दी और उनके व्यवस्थित संधारण की सराहना की।
उन्होंने केंद्र परिसर में स्थित मुक्ताकाशी रंगमंच में यूडीए की ओर से कराए गए विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने एडीएम सिटी को अवगत कराया कि उक्त रंगमंच काफी पुराना है तथा 60 के दशक में बनी गाइड फिल्म के एक गीत का फिल्मांकन भी इस मंच पर हुआ था। यह सुनकर एडीएम सिटी काफी प्रभावित हुए और रंगमंच पर अपना फोटो खिचवाया।
सूचना केन्द्र के निरीक्षण दौरान एडीएम सिंह ने केंद्र के आर्काइव में संकलित पुराने अखबार, मैगजीन आदि का भी निरीक्षण किया। यहां पर 1976 से लेकर अब तक के सभी अखबारों की बाइण्डिंग की हुई फाइलिंग देखकर वे अचंभित रह गए। उन्होंने 50 साल पुराने ब्लेक एण्ड व्हाइट अखबारों की बाईंड की हुई फाइल को करीने से रखा देखा तो इसे संग्रहित और संरक्षित रखने के लिए किए गए प्रयासों के लिए सूचना केंद्र प्रबंधन की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने केन्द्र के प्रथम तल पर स्थित आर्ट गैलेरी व सभागार का भी अवलोकन किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.