उदयपुर | भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल में मंगलवार दिनांक 14/01/25 को दान एवं पुण्य का पावन पर्व मकर संक्रांति जोश एवं उत्साह से मनाया गया। प्राचार्या डॉ. सीमा नरुका ने बताया कि प्रार्थना सभा में उक्त पावन पर्व एवं उत्साह व जोश के प्रतीक त्यौहार लोहड़ी से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।विद्यार्थियों ने भाषण, कविता एवं गीतों के माध्यम से त्यौहार का महत्व बताया। वहीं शिक्षकों ने मकर संक्रांति एवं लोहड़ी से संबंधित विभिन्न कथाओं के माध्यम से त्यौहार की वर्तमान में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
इसी उपलक्ष्य में विद्यालय की ओर से संस्थान परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया। डॉ.नरूका ने बताया कि विद्यालय की ओर से इस प्रकार के अनुष्ठान से विद्यार्थियों में नैतिक, आध्यात्मिक व मानवीय गुणों का विकास होता है। उक्त अनुष्ठान में संस्था के मंत्री डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपा खेड़ी, संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह ताणा, रजिस्ट्रार डॉ निरंजन नारायण सिंह, विद्यालय अध्यक्ष हनुमंत सिंह बोहेडा ने भाग लिया एवं अनुष्ठान के सफल आयोजन हेतु विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की। इसी तरह संस्थान की अन्य प्रवर्तियों में भी मकर संक्रांति का पर्व भावभीनी श्रद्धा से मनाया गया, परंपरागत खेल सतोलीया, पतंगबाजी आदि खेले गए और तिल के व्यंजनों को प्रसाद स्वरूप बाँटा गया.