भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर तलवंडी स्थित पुष्पा गोविंद मैरिज हॉल में संगोष्ठी और पोष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव किशन पाठक ने की, और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह नरेंद्र कंसुरिया रहे। श्याम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा कार्यों से वंचित वर्ग को लाभ पहुंचाना ही स्वामी विवेकानंद को सच्ची श्रद्धांजलि है।