विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता के लोगो का किया विमोचन

( 863 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jan, 25 15:01

विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता के लोगो का किया विमोचन

ग्वालियर, विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ ने आज वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता के लोगो का भव्य विमोचन किया। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को उन्होंने विश्वविद्यालय के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक बताया।

कार्यक्रम के दौरान श्री राठौड़ ने कहा, “यह प्रतियोगिता विक्रांत यूनिवर्सिटी के लिए ऐतिहासिक क्षण है और हमारे खेल विभाग की एक बड़ी उपलब्धि है। यह आयोजन खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और विश्वविद्यालय की खेल जगत में पहचान बनाने का एक अहम कदम है।”

खेलों के नए वातावरण की शुरुआत
विक्रांत यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर एवं स्पोर्ट्स बोर्ड के चेयरमैन श्री विक्रांत सिंह राठौड़ ने कहा, “वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय में खेलों का एक नया माहौल तैयार करेगा और छात्रों को खेलों के प्रति प्रेरित करेगा।”

कुलपति का वर्चुअल संदेश
विक्रांत यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर अमरिका सिंह ने वर्चुअल शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) द्वारा विक्रांत यूनिवर्सिटी को इस महत्वपूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी सौंपा जाना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पांच राज्यों से 1000 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी
डॉ. कुलदीप सिंह झाला, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, विक्रांत यूनिवर्सिटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वेस्ट जोन के पांच राज्यों – मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा – के 1000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, “यह आयोजन विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है, और इसकी सफलता से विक्रांत यूनिवर्सिटी का नाम खेल जगत में और ऊंचा होगा।”

खास मेहमान और अधिकारी
लोगो विमोचन समारोह में वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. आनंद कुमार सिंह, डॉ. वीर नारायण सिंह, रजिस्ट्रार के.डी. पाठक, चांसलर के निजी सचिव ऐश्वर्या जादोन, डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. कुलदीप सिंह झाला और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खो-खो वर्ल्ड कप की भी हुई शुरुआत
आज भारत में खो-खो वर्ल्ड कप की भी शुरुआत हुई। इस अवसर पर चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, “आज का दिन विशेष है, क्योंकि इस दिन वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो प्रतियोगिता के लोगो का विमोचन हुआ और खो-खो वर्ल्ड कप का भी आगाज हुआ। यह दिन हम सभी के लिए यादगार रहेगा।”

प्रतियोगिता का आयोजन और तिथियां
वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन विक्रांत यूनिवर्सिटी, ग्वालियर में 7 मार्च से 11 मार्च 2024 तक किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमों की प्रविष्टियां 15 फरवरी 2025 तक दर्ज की जा सकती हैं।

यह आयोजन न केवल विश्वविद्यालय के खेल माहौल को नई दिशा देगा, बल्कि इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर एक नई पहचान भी दिलाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.