बाल लेखन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से होली पर्व के अवसर पर 'राज्य स्तरीय होली बाल कविता प्रतियोगिता' का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत राजस्थान के रचनाकार अपनी बाल कविता होली के विभिन्न पहलुओं पर हिंदी भाषा में व्हाट्सएप संख्या (९४१३३५०२४२) पर १५ फरवरी तक भेज सकते हैं।
समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत, गुजरात की कोटा इकाई और संस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम (कोटा) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल के अनुसार, कविता अप्रकाशित और स्वरचित होनी चाहिए। चयनित कविताओं को पुरस्कृत कर संकलन प्रकाशित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंच सके।