स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा दिवस के रूप में आज प्रातः 7:00 बजे से 8:30 बजे तक माँ भगवती आरोग्य वृद्धि धाम और पतंजलि योग समिति उदयपुर द्वारा एक भव्य सूर्यनमस्कार आयोजन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों योग प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 162 चक्र सूर्यनमस्कार पूरे किए।
इस आयोजन का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना था। वैद्य (डॉ.) शोभालाल ओदीच्य ने बताया कि यह आयोजन माँ भगवती आरोग्य वृद्धि धाम, 93 बी ब्लॉक, मीरा नगर, भुवाणा में किया गया।
कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति उदयपुर के योग समन्वयक योगी अशोक जैन और उनके सहयोगी शिक्षकों ने सूर्यनमस्कार और अन्य आसनों का अभ्यास करवाया। योगी अशोक जैन ने सूर्यनमस्कार को एक सर्वांगीण व्यायाम बताया और कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार प्रतिदिन सूर्यनमस्कार करना चाहिए।
कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य मुकेश पाठक, कोषाध्यक्ष नरेश पालीवाल, जिग्नेश शर्मा, पुरण सिंह राठौड़, कीर्ति जालोरा, भानु बापना, डॉ. महिमा बिरला, डॉ. भूपेंद्र सोनी, डॉ. भविष्य ओदीच्य, नीलेश चोबीसा, जितेंद्र बाबेल, गोविंद लाल लावटी, मैना जैन, पुनीता पालीवाल, सरला जोशी, लोकेश बिरला, दिल्ली से प्रतिभा मिश्रा, और अहमदाबाद से एच पी जिंदल और कल्पना ओदीच्य सहित अनेक योग शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी ने बड़े मनोयोग से भाग लिया और इसे स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों और योग परंपरा को समर्पित किया।