कोटा । सीआई भूपेंद्र सिंह ने गांजा तस्कर राधा कृष्ण मंदिर के पास अनंतपुरा निवासी अब्दुल आरिफ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 170 ग्राम गांजा बरामद किया है। कोटा एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कोटा शहर में नशीले पदार्थों के बिक्री/ भंडारण / परिवहन की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के क्रम मे दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अनंतपुरा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने एक पुलिस टीम का गठन किया। उसे पुलिस टीम ने थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया।