उदयपुर। रेनबो क्लब सोसायटी का शपथ ग्रहण समारोह आज एस के ब्लू होटल में आयोजित किया गया।
संरक्षक का कल्पना नलवाया ने बताया कि क्लब की स्थापना वर्ष 2005 में की गई। पूर्वाध्यक्ष रेखा स्वरूप प्रिया व उनकी पूर्ण टीम ने पूरे साल बहुत ही अच्छा कार्य किया और इस वर्ष अब 2025-26 के लिए संध्या नहर को अध्यक्ष पद, सचिव नीलम कोठारी, कोषाध्यक्ष संध्या मेहता, सह कोषाध्यक्ष कल्पना बोहरा, कांता जोधावत, मनोरमा मुंदड़ा, अनीता दडघडा को शपथ दिलाई गई। संस्थापक सदस्य अलका लोढ़ा, मृदुल गुप्ता, उषा सिंघवी सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन इंद्रा धींग ने किया और धन्यवाद की रस्म उषा सिंघवी ने अदा की।