भा.कृ.अनु.प.-राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो क्षेत्रीय केन्द्र, उदयपुर में आज दिनांक 11.01.2025 शनिवार को केन्द्र सरकार की कृषि, पशुपालन लोकसभा क्षेत्र से सांसद माननीय श्री सुधाकर सिंह जी एवं श्री बसंत जी ने क्षेत्रीय केन्द्र, उदयपुर का दौरा किया। क्षेत्रीय केन्द्र प्रमुख डॉ. बी. एल. मीना ने माननीय सांसद को साफा पहनाया एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। केन्द्र प्रमुख डॉ. मीना ने अपने स्वागत सम्बोधन में भा.कृ.अनु.प.-राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो क्षेत्रीय केन्द्र, उदयपुर द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय केन्द्र, उदयपुर में चल रहे मृदा सर्वेक्षण और अन्य किसानोपयोगी शोध गतिविधियों की प्रशंसा की एवं किसान कल्याण के हित में लिये गये कदमों की सराहना भी की। उन्होंने देश में मृदा की जाँच और उपयोगिता को देखते हुये वैज्ञानिकों को सलाह दी कि संस्थान द्वारा किये गये कार्यों को देश के कोने-कोने में पहुँचाने का प्रयास करें ताकि शोध का लाभ किसानों के खेतों तक कम से कम समय में एवं प्रभावी ढंग से पहुँच सके। श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय केन्द्र, उदयपुर द्वारा किये जा रहे कार्य और आंकड़ें भूमि उपयोग नियोजन और कृषि सम्बन्धी नीति निर्धारण में बहुत ही उपयोगी साबित होंगे और निश्चित रूप से आमजन के लिए उपयोगी होंगे। यह समिति मुख्य रूप से कृषि, पशुपालन एवं खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े विभागों के कार्यों की समीक्षा एवं निगरानी करती है एवं केन्द्र सरकार को अपने सुझाव प्रस्तुत करती है।