जियो फाइबर और एयर फाइबर यूजर्स को मिलेगा 2 साल तक का फ्री यूट्यूब प्रीमियम

( 8325 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jan, 25 11:01

चुनिंदा पोस्टपेड प्लान्स पर मिलेगा यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन

जियो फाइबर और एयर फाइबर यूजर्स को मिलेगा 2 साल तक का फ्री यूट्यूब प्रीमियम

मुंबई: रिलायंस जियो ने 11 जनवरी 2025 से अपने जियो फाइबर और जियो एयर फाइबर पोस्टपेड यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है। अब चुनिंदा प्लान्स पर ग्राहकों को 24 महीने तक यूट्यूब प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह साझेदारी जियो और यूट्यूब के बीच डिजिटल अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है।

यूट्यूब प्रीमियम में यूजर्स को एड-फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑफलाइन वीडियोस, बैकग्राउंड प्ले और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम जैसे फायदे मिलेंगे। म्यूजिक प्रीमियम के तहत 100 मिलियन से अधिक गानों का एड-फ्री एक्सेस और पर्सनलाइज्ड प्लेलिस्ट भी शामिल हैं। यह ऑफर 888 रुपए, 1199 रुपए, 1499 रुपए, 2499 रुपए और 3499 रुपए के पोस्टपेड प्लान्स पर उपलब्ध है।

ऑफर एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को माय जियो एप पर लॉगिन कर यूट्यूब प्रीमियम बैनर पर क्लिक करना होगा और अपने यूट्यूब अकाउंट से साइन इन करना होगा। इसके बाद जियो सेट-टॉप बॉक्स पर उन्हीं क्रेडेंशियल्स से एड-फ्री कंटेंट का आनंद लिया जा सकता है।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.