जैसलमेर। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर रविवार, 12 जनवरी को को प्रातः 9ः30 बजे से उत्कर्ष जैनभवन जैसलमेर में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअली संवाद एवं संबोधित करेंगे। इसके अलावा वर्चुअली विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के सफल आयोजन के लिए कोषाधिकारी देरावर सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य आवंटित करते हुए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियॉं पूर्ण कर दी गई है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद करने के साथ संबोधित करेंगे। जिन नवनियुक्त कार्मिकों ने अभी तक नियुक्त पद पर कार्य ग्रहण नहीं किया है, वे अपने गृह जिले के रोजगार उत्सव में शामिल हो सकते है। जबकि कार्यग्रहण कर चुके कार्मिक अपने पदस्थापन वाले जिलों से कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले नवनियुक्त कार्मिकों का कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण करने के साथ उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस दौरान नवनियुक्त कार्मिक को वेलकम किट प्रदान किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा वर्चुअली विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके लिए संबंधित विभागांे की ओर से समुचित तैयारियां सुनिश्चित की गई है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं नवनियुक्त कार्मिक उपस्थित रहेंगे।