पचपदरा रिफाइनरी: विकास की नई दिशा

( 1181 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jan, 25 04:01

पचपदरा रिफाइनरी: विकास की नई दिशा

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी और पेट्रो कॉम्प्लेक्स परियोजना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को लंबित यूनिट्स का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना न केवल पश्चिमी राजस्थान बल्कि पूरे प्रदेश के विकास को एक नई दिशा देगी। 80,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस परियोजना से राज्य को करोड़ों रुपये का राजस्व मिलेगा और हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि परियोजना के समीप स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए और निर्माण कार्यों में देरी करने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सांभरा ग्राम में ईएससी फंड से बनाए जा रहे स्कूल और अस्पताल को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

रिफाइनरी के मॉडल का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने वहां पौधारोपण कर हरियालो राजस्थान में जन सहभागिता बढ़ाने का संदेश दिया। उन्होंने ड्यूल फीड क्रेकर यूनिट और कोक डोम का निरीक्षण किया और तकनीक व कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

इस अवसर पर राज्य के कई मंत्री, सांसद, विधायक, और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना प्रदेश के विकास का एक मील का पत्थर साबित होगी।

प्रदेश सरकार की यह योजना पश्चिमी राजस्थान को विकास के नए आयाम प्रदान करेगी और इसे जल्द पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.