विक्रांत यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम को वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रेषित की शुभकामनाएं

( 857 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jan, 25 03:01

विक्रांत यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम को वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रेषित की शुभकामनाएं

ग्वालियर,  विक्रांत यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम को वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय के चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़, कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह, प्रो चांसलर एवं चेयरमेन स्पोर्ट्स बोर्ड विक्रांत सिंह राठौड़ सहित यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के सदस्यों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

श्री राकेश सिंह राठौड़, चांसलर विक्रांत यूनिवर्सिटी ने इस अवसर पर कहा, "हमारी क्रिकेट टीम का वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग लेना एक गर्व का विषय है। मुझे पूरा विश्वास है कि टीम अपने प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी और इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएगी।"

वहीं, विक्रांत सिंह राठौड़, प्रो चांसलर एवं चेयरमेन स्पोर्ट्स बोर्ड, विक्रांत यूनिवर्सिटी ने कहा, "यह हमारी क्रिकेट टीम की पहली बड़ी प्रतियोगिता है और उनका इस टूर्नामेंट में भाग लेना एक ऐतिहासिक कदम है। विक्रांत यूनिवर्सिटी हमेशा से खेलों में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करती रही है, और मुझे पूरा यकीन है कि हमारी टीम इस चुनौती को स्वीकार करके बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।"

प्रो. अमेरिका सिंह, कुलपति विक्रांत यूनिवर्सिटी ने इस मौके पर कहा, "हमारे विश्वविद्यालय का ध्येय हमेशा से खेल भावना के साथ खेलना और उत्कृष्टता की ओर बढ़ना रहा है। हमारी क्रिकेट टीम इस अवसर को पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ जीतेगी। खेल के मैदान पर सफलता न केवल पुरस्कार देती है, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तिगत और सामूहिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।"

डॉ. कुलदीप सिंह झाला, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, विक्रांत यूनिवर्सिटी ने कहा, "हमारे विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार किया गया है। हमारी टीम अपने प्रदर्शन से न केवल विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेगी, बल्कि उन सभी छात्रों के लिए एक प्रेरणा बनेगी जो खेलों में अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं।"

इस वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता की मेज़बानी जय मिनेश आदिवासी विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा की जा रही है। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालयों के बीच क्रिकेट के उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। विक्रांत यूनिवर्सिटी की क्रिकेट टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पहली टीम है, जो इस इतिहास में अपना नाम दर्ज कराएगी।

विक्रांत यूनिवर्सिटी के अधिकारी और छात्र टीम के खिलाड़ियों के साथ इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित रहे और उन्हें शुभकामनाएं दीं। सभी ने मिलकर टीम की सफलता की कामना की और विश्वास व्यक्त किया कि वे अपने उत्कृष्ट खेल के माध्यम से विश्वविद्यालय को गर्वित करेंगे।

इस प्रतियोगिता में विक्रांत यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और उभरते हुए क्रिकेट सितारे बनने का बेहतरीन मौका है।

विक्रांत यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम के खिलाडियों को शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ पहली विश्वविद्यालय टीम का ग्रुप फोटो लिया गया इस दौरान एलआईसी ग्वालियर के अस्सिटेंट आकाश त्रिपाठी ने टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सहयोग का विश्वास दिलाया। इस दौरान एलआईसी ग्वालियर के ब्रांच मैनेजर श्री मनीष कौशल, विक्रांत यूनिवर्सिटी के प्रो वाईस चांसलर प्रो. पी. एस. चौहान, रजिस्ट्रार डॉ. के डी पाठक, डायरेक्टर रिसर्च डॉ. सुल्तान सिंह, टीम प्रशिक्षक हरिओम राजावत तथा टीम मैनेजर यशवर्धन तिवारी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.