उदयपुर, प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय उदयपुर के खेल प्रांगण पर आयोजित चार दिवसीय इक्कीसवीं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गई। चल वैजयंती पर मेजबान सीटीएई टीम ने कब्जा कर अपनी फतह दर्ज कराई।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ तथा शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान मेें आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में तीन सौ से ज्यादा खिलाड़ियों ने भागीदारी की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ने कहा कि खेल न केवल मनोरंजन बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, भाईचारा, अनुशासन, नेतृत्व, टींम वर्क की सीख भी देते है। खेल के माध्यम से हम अपने जीवन को सफल और आनंदित बना सकते हैं। खेल में सबसे बड़ी जीत पूरी टीम की होती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष सीटीएई डीन डॉ. अनुपम भटनागर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रतिर्स्पधा एवं भाईचारे से खेलने की सीख दी। खेलों से तनाव दूर होता है।
विशिष्ट अतिथि निदेशक अनुसंधान डॉ. अरविन्द वर्मा अधिष्ठाता, सीडीएफटी डॉ. लोकेश गुप्ता अधिष्ठाता, आरसीए डॉ. आर. बी. दुबे अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, डूंगरपुर डॉ. आर. पी. मीणा अधिष्ठाता, सीसीएएस डॉ. धृति सोलंकी एवं डी.पी.एम. डॉ. सुनिल जोशी भी समारोह में उपस्थित रहे।
केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के संरक्षक करणसिंह शक्तावत ने बताया कि इस समारोह में विजेता टीमों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा कुलपति चल-वैजयन्ति ट्रॉफी प्रदान की गई और खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र एवं पारितोषिक प्रदान किये गये। साथ ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रजनी कांत शर्मा ने बताया कि समापन समारोह में इस वर्ष दिसम्बर 2024 तक सेवानिवृत्त होने वाले खिलाड़ी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक गीतेश जैन ने बताया कि बॉस्केटबॉल के फाइनल मुकाबले में सीटीएई की टीम, वॉलीबॉल में प्रशासनिक कार्यालय की टीम, फुटबॉल में सीटीएई की टीम विजयी रही।
खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के मुकाबले बड़े ही रोचक रहे। इन खेलों में 100 व 400 मीटर दौड़ में आरसीए के लवप्रीत नोखवाल प्रथम रहा। महिला खिलाड़ियों के आयोजित 100 मीटर दौड़ में प्रसार शिक्षा निदेशालय की सुश्री दीपा इंदौरिया प्रथम रही। गोला फेंक में देवराज प्रथम रहे। लंबी कूद में राकेश कुमार यादव प्रथम रहे।
कबड्डी फाइनल मुकाबले में आरसीए की टीम, टेबल टेनिस डॉ. पंकज उपाध्याय, बैडमिंटन में सीटीएई के डॉ. पंकज उपाध्याय, इरशाद मोहम्मद एवं गीतेश जैन की टीम विजयी रही। रस्साकस्सी के रोमांचक फाइनल मैच में सीटीएई ने आरसीए की टीम को 2-0 से हराया। 21वीं कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिता में प्रशासनिक कार्यालय के चन्दन दवे सभी खेलों में बेस्ट प्लेयर रहे। इसी प्रकार फुटबॉल में सीटीएई के खेम राज डांगी, कबड्डी में आरसीए के मंगला राम डांगी, वॉलीबॉल में सीटीएई के देवाशीष कुमार, बॉस्केटबॉल में सीटीएई के भैरू लाल डांगी बेस्ट प्लेयर रहे।
अध्यक्ष केंद्रीय शेक्षणेत्तर कर्मचारी संघ रजनी कांत शर्मा ने स्वागत भाषण दिया, खेल मंत्री एल एन सालवी ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।