नगरपरिषद द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र’’ का हुआ विधिवत् शुभारंभ

( 698 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jan, 25 23:01

जैसलमेर राज्य सरकार एवं स्वायत शासन विभाग जयपुर से प्राप्त दिषा-निर्देषों के अन्तर्गत में राज्य सरकार द्वारा जरुरतमंदों को पुनरुपयोग हेतु वस्तुएं जैसेः- कपड़े, जूते, किताबे, खिलौने, फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक सामान आदि को नागरिकों, संस्थानों, वाणिज्यिक उद्यमों से दान लेकर निःषुल्क वितरित करने के उद्देष्य से ‘‘मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र योजना’’ का प्रत्येक नगरीय निकाय स्तर पर क्रियान्वयन किये जाने हेतु निर्देषित किया गया है।

इसी कड़ी में नगरपरिषद जैसलमेर द्वारा शुक्रवार को मलका प्रोल के पास ‘‘मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र’’ का विधिवत् शुभारंभ आयुक्त श्री लजपालसिंह द्वारा किया गया। आयुक्त श्री लजपालसिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं स्वायत शासन विभाग से प्राप्त दिषा-निर्देषों एवं मार्गदर्षन में सामाजिक समरसता की अवधारण को साकार करने के लिए नगरपरिषद द्वारा इस मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र प्रारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि यह केन्द्र नगरी क्षेत्रों के नागरिकों, संस्थानों वाणिज्यिक उद्यमों से दान की भावना से जमा करके जरुरतमंदों को पुनरुपयोग हेतु वितरण करेगा।

श्रीमती रेषुसिंह सहायक अभियंता एसडब्ल्यूएम ने बताया कि मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र प्रारंभ के कई फायदे भी है जैसे केन्द्र द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं का पुनरुपयोग होने से जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, वहीं दूसरी ओर जरुरतमंदों लोगों की आवष्यकता भी पूरी हो सकेगी। उन्होने बताया कि शुक्रवार मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र के शुभारंभ के लिए जसवंतसिंह राजपुरोहित श्रीजी एक्सीलेन्सी रेस्टोरेन्ट, अर्जुन भंसाली समाजसेवी एवं कई गणमान्यों द्वारा मौसम के अनुरुप नवीन परिधान, कम्बल, कोट इत्यादि दान किये गये है, जो आज यहां कार्यक्रम में उपस्थित जरुरतमंदों में आयुक्त महोदय द्वारा वितरित किये गये। इस कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार एवं सुलभ इन्टरनेषनल टीम द्वारा भी विषेष सहयोग दिया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह द्वारा आम नागरिकों, संस्थानों, वाणिज्यिक उद्यमों इत्यादि से अपील की गई कि मुख्यमंत्री सद्भावना केन्द्र हेतु जरुरतमंदों को पुनरुपयोग के लिए वस्तुएं जैसेः- कपड़े, जूते, किताबे, खिलौने, फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक सामान आदि अधिक से अधिक दान करें ताकि जरुरतमंदों की मदद हो सके।

इस कार्यक्रम के दौरान श्रीमती श्रीमती रेषुसिंह, धर्मेन्द्र यादव, ऋषभ जायसवाल, सुश्री कृष्णासोनी, सुश्री दिलखुष जांगिड़, मूलाराम, चूनाराम चौधरी कार्यवाहक सफाई निरीक्षक, नरेषपालसिंह कार्यवाहक सफाई निरीक्षक, विनीता जैन, शम्भुराम, मनोज मारोठिया, मयंक कुमार, विनायक शर्मा, गोपाल तथा आईईसी टीम भी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.