पोकरण में अर्ष भगन्दर चिकित्सा षिविर 15 जनवरी से

( 1581 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jan, 25 23:01

 

जैसलमेर आयुर्वेद विभाग द्वारा विषिष्ट संगठक योजनान्तर्गत निःषुल्क 10 दिवसीय अर्ष भगन्दर क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा षिविर का आयोजन उरमूल मरूस्थली बुनकर विकास समिति पोकरण मे 15 जनवरी, बुधवार से आयोजित किया जा रहा है।

इस दौरान आयुर्वेद विभाग के उपनिदेषक डॉ. ताम्बल राम जुईया ने बताया कि षिविर के दौरान क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा हेतु भर्ती रोगीयों के लिए औषधियां, पथ्य भोजन तथा बिस्तर की व्यवस्था निःषुल्क रहेगी।

षिविर के लिए आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. चारूलता बेघड प्रभारी होगी। षिविर में आयुर्वेद विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अर्ष (बवासीर) भगन्दर (नासूर) परिकर्तिका (फिषर) आदि गुदागत रोगो के साथ ही श्वास, कास, गठिया, चर्म रोग, स्त्री रोगों का परामर्ष तथा उपलब्ध दवाईयां निःषुल्क दी जायेगी। षिविर के प्रथम तीन दिवस तक अर्ष भगन्दर रोगीयो की जॉंच कर क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा के लिए भर्ती किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.