स्वच्छता उद्यमी योजना के तहत (नमस्ते)

( 731 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jan, 25 23:01

योजना के आगामी 25 फरवरी तक प्रस्ताव आमंत्रित

जैसलमेर, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित स्वच्छता उद्यमी योजना के अन्तर्गत आशार्थियों को सफाई मशीन की खरीद करने के लिए 15.00 लाख रुपये तक का ऋण मात्र 4.00 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 7 वर्ष की अवधि के लिए दिए जाने का प्रावधान है। जिसमें परियोजना केे लागतनुसार अधिकतम 5.00 लाख रुपये का अनुदान भी स्वीकृत किया जाएगा।

राज.अनुसूचित जाति जन जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम जैसलमेर परियोजना प्रबन्धक, कुम्पसिंह ने बताया कि इस योजनान्तर्गत सफाई कर्मचारियों को सफाई मशीन (गटर टैक एवं टैªक्टर/मोबाईल टॉयलेट/सुलभ शौचालय निर्माण/कम्पोस्ट खाद का वाहन) मशीन क्रय के लिये ऋण के ऑफलाईन आवेदन के आधार पर प्रशासनिक स्वीकृति मय मांग पत्र एवं कोटेशन सहित निगम मुख्यालय को स्वीकृति हेतु भिजवाए जाएगें।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में ऋण वितरण का कार्य पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही सफाई मशील को किराये पर लेने के लिये लाभार्थी को सर्वप्रथम नगरपरिषद/नगरपालिका की सहमति एवं नगरपरिषद/नगरपालिका में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता/वरिष्ठ अभियंता की अभिशंषा रिपोर्ट के आधार पर उसी नगरपरिषद/नगरपालिका को सफाई मशीन किराये पर लेने का अनुबंध अवश्य ही सुनिश्चित करवाया जायें।

उल्लेखनीय हैं कि इच्छुक आशार्थियों से इस योजना के प्रस्ताव आगामी दिनांक 25 फरवरी, 2025 तक इस कार्यालय में जमा करवाए जा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय अनुजा निगम, जैसलमेर में सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.