लघु उद्योग भारती उदयपुर इकाई के तत्वावधान में आयोजित 11वां इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 आज शुक्रवार, 10 जनवरी से शुरू हो रहा है। यह आयोजन 13 जनवरी तक डीपीएस मैदान में होगा। इस विशिष्ट फेयर का उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगी।
इस वृहद आयोजन में देशभर से उद्योग विशेषज्ञ, उद्यमी और युवा प्रतिभागी शामिल होंगे। फेयर का उद्घाटन समारोह 10 जनवरी को सुबह 11:15 बजे होगा, जिसमें महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि रहेंगी। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, और कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
लघु उद्योग भारती उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि यह फेयर उद्योगों के विकास के साथ स्थानीय कारीगरों और महिलाओं के लिए नए अवसर प्रदान करेगा।
यह फेयर न केवल स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि उदयपुर की पहचान को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।