इक्कीसवीं शैक्षेणेत्तर कर्मचारी कुलपति चलवैजयन्ति खेलकूद प्रतियोगिता

( 3946 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jan, 25 17:01

तीसरे दिन एथलेटिक्स, बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस खेलों का आयोजन

इक्कीसवीं शैक्षेणेत्तर कर्मचारी कुलपति चलवैजयन्ति खेलकूद प्रतियोगिता

उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय, उदयपुर के केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ और शैक्षणेत्तर कर्मचारी कल्याण समिति प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सी.टी.ए.ई. खेल प्रांगण में चल रही इक्कीसवीं शैक्षेणेत्तर कर्मचारी कुलपति चलवैजयन्ति खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन मेजबान सीटीएई टीम का सभी खेलों में दबदबा बना रहा।

सीटीएई, प्रधान डॉ. पंकज उपाध्याय ने बताया कि तीसरे दिन आयोजित किए गए विभिन्न खेलों के परिणाम निम्नानुसार रहे-

1.           वालीबॉल के मैच में सीटीएई एवं सीडीएफटी-सीसीएएस-सीसीपीसी की संयुक्त टीम के बीच हुआ जिसमें सीटीएई विजयी रहा।

2.           फुुटबॉल के प्रथम मैच में आरसीए एवं सीटीएई का मुकाबला हुआ जिसमें सीटीएई ने आरसीए को पेनल्टी शूट में 4-3 से हराया तथा द्वितीय मैच में प्रषासनिक कार्यालय एवं सीडीएफटी-सीसीएएस-सीसीपीसी की संयुक्त टीम के बीच आयोजित किया गया। जिसमें प्रषासनिक कार्यालय की टीम ने सीडीएफटी-सीसीएएस-सीसीपीसी की संयुक्त टीम को 3-1 से परास्त किया।

3.           बास्केटबॉल का दूसरा सेमीफाईनल मैच प्रषासनिक कार्यालय एवं सीटीएई के बीच हुआ। जिसमें सीटीएई विजयी रहा। बास्केटवाल का फाईनल मुकाबला आरसीए व सीटीएई के बीच होगा। 

4.           कबड्डी का फाईनल मैच आरसीए एवं सीडीएफटी-सीसीएएस-सीसीपीसी की संयुक्त टीम के बीच आयोजित किया गया। जिसमें आरसीए विजयी रहा। 

5.           रस्साकषी के प्रथम राउण्ड के मैच आयोजित किए गए। एथलेटिक्स में 100 व 400 मीटर दौड में आरसीए का लवप्रीत नौखबाल प्रथम रहा़, गोला फेंक में भूसम्पति कार्यालय की टीम के देवराज प्रथम स्थान पर रहा एवं लंबी कूद के मैच में विस्तार निदेषालय के राकेष यादव प्रथम स्थान पर रहा।

तीसरे दिन आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिताओं के दौरान सीडीएफटी के अधिष्ठाता डॉ. लोकेष गुप्ता, डॉ0 सुभाष मीणा आहरण एवं वितरण अनुसंधान निदेषालय, सहायक कुलसचिव डॉ. एस. के. खण्डेलवाल एवं सेवानिवृत कर्मचारी में एनटीएसए के संरक्षक करन सिंह शक्तावत, नरपत सिंह पुरोहित, शकूर मोहम्मद मंसूरी आदि खेल प्रांगण पर पहॅंुचकर खेल-कूद प्रतियोगिताओं का अवलोकन कर खिलाड़ी कर्मचारियों का उत्साहवर्द्धन किया।

कार्यक्रम संयोजक एवं अध्यक्ष वेलफेयर, सीटीएई गीतेश जैन ने बताया कि इक्कीसवीं शैक्षेणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल वैजयन्ति खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन फुटवाल का फाईनल मैच सीटीएई एवं प्रषासनिक कार्यालय के मध्य आयोजित किया जायेगा। बालीवाल एवं रस्साकसी के भी फाईनल मैच आयोजित किये जायेगें।  

              खेल मंत्री इरषाद मोहम्मद ने बताया कि कल दिनांक 10 जनवरी 2025 को सी.टी.ए.ई. के खेल प्रांगण में इस खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह दोपहर 3.30 बजे आयोजित किया जायेगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार कर्नाटक उपस्थित होंगे। समारोह की अध्यक्षता सी.टी.ए.ई. के अधिष्ठाता डॉ. अनुपम भटनागर करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के निदेशक अनुसंधान डॉ. अरविन्द वर्मा; अधिष्ठाता, सीडीएफटी डॉ. लोकेश गुप्ता; अधिष्ठाता, आरसीए डॉ. आर. बी. दुबे;  अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, डूंगरपुर डॉ. आर. पी. मीणा;  अधिष्ठाता, सीसीएएस डॉ. धृति सोलंकी एवं छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. मनोज महला उपस्थित रहेगें।

              सचिव मनोज अग्रवाल ने जानकारी दी कि समापन समारोह के दौरान पारितोषिक वितरण के तहत विजेता टीमों को मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथियों और अध्यक्ष के कर-कमलों द्वारा विभिन्न खेलों की ट्राफियॉं प्रदान की जायेगी और खिलाड़ी कर्मचारियों को स्मृत्ति चिन्ह और प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे।  इसी समारोह में इस वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले खिलाड़ी कर्मचारियों को विश्वविद्यालय के केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा स्मृत्ति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.