बांसवाड़ा | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में पुलिस प्रशासन द्वारा साईबर अपराध बचाव ही सुरक्षा उपाय विषयक वार्ता संस्था प्रधान अरुण व्यास की अध्यक्षता ओर अशोक कुमार ए एस आई,कालूराम डामोर कास्टेबल के मुख्य आतिथ्य, पारी प्रभारी नासिर अली अंसारी के विशिष्ठ आतिथ्य में आहूत की गई।
इस अवसर पर समारोह में वार्ता कार कालूराम डामोर ने साइबर फ्राड के विभिन्न तरीकों ,ओटीपी मांगने ओर साइबर सेल सहित विभिन्न धाराओं पर विषद सारगर्भित वार्ता रखते हुए बचाव के विभिन्न तरीके बताए।
*रोड सेफ्टी क्लब की नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई*
इस अवसर पर पारी प्रभारी नासिर अली अंसारी व्याख्याता रसायन विज्ञान ने यातायात के नियमों की जानकारी भी दी गई ओर रोड सेफ्टी क्लब की नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
समारोह को भेरूलाल डोडियार कचरू लाल चरपोटा, जीवन लाल निनामा,खुश पाल कटारा, दयाशंकर चरपोटा, प्रभु लाल खराड़ी,मयूर पड़ियार, मुकेश पटेल, बदन लाल डामोर ,अनूप मेहता, कपिल वर्मा, पर्वत सिंह, हरिशंकर ,मानसिंह ,श्रीमति रैना निनामा, हितेष कुमार निनामा, श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी ने सम्बोधित किया समारोह का संचालन खुशपाल कटारा ने ओर आभार प्रदर्शन श्रीमति रैना निनामा ने ज्ञापित किया।