विक्रांत और एलएनआईपीई के बीच शिष्टाचार भेंट और सहयोग

( 1119 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jan, 25 11:01

विक्रांत और एलएनआईपीई के बीच शिष्टाचार भेंट और सहयोग

विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन (एलएनआईपीई) ग्वालियर की कुलपति प्रो. इंदू बोरा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों संस्थाओं के बीच खेलों के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और आपसी कार्यों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।

विक्रांत यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने आगामी मार्च में आयोजित होने वाले वेस्ट जोन इण्टर यूनिवर्सिटी खो-खो टूर्नामेंट के लिए टेक्निकल ऑफिशियल्स और वॉलेंटियर छात्र-छात्राओं के सहयोग पर चर्चा की। प्रो. इंदू बोरा ने विक्रांत यूनिवर्सिटी को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया और ग्वालियर और विक्रांत यूनिवर्सिटी के गर्वित और सम्मानजनक संबंधों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस शिष्टाचार भेंट के दौरान प्रो. अमेरिका सिंह ने प्रो. इंदू बोरा और प्रो. सी. पी. सिंह भाटी को विक्रांत यूनिवर्सिटी की ओर से एक वार्षिक कैलेंडर और स्मृति चिन्ह भेंट किए, जो "गर्वित ग्वालियर - गर्वित विक्रांत" की भावना को दर्शाता था।

इस मुलाकात में डॉ. कुलदीप सिंह झाला, प्रो. जोसेफ सिंह, प्रो. के. के. साहू, प्रो. एन. आर. कृष्णा और प्रो. आशीष फूलकर सहित अन्य आचार्य और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। शिष्टाचार भेंट के बाद, प्रो. सी. पी. सिंह भाटी ने एलएनआईपीई के परिसर का दौरा किया और खेल मैदानों, पुस्तकालय, हॉस्टल और गेस्ट हाउस की सुविधाओं का निरीक्षण किया।

यह मुलाकात और भ्रमण दोनों विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग और समन्वय को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.